पटना:
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों (Corrupt Officials) पर नकेल कसने के लिए निगरानी विभाग (vigilance department) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने बीएमपी-3 के डीएसपी विनोद कुमार रावत (BMP 3 DSP Vinod Kumar Rawat) के घर छापेमारी कर रही है। मामाला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा (disproportionate assets attached) बताया जा रहा है। निगरानी विभाग की टीम उनके पटना के दिनकर गोलंबर स्थित अशोक पुरी और बोधगया स्थित उनके कार्यालय और आवास पर छापेमारी (vigilance department raids in Patna) की जा रही है। यह छापेमारी मंगलवार सुबह से ही चल रही है।
भ्रष्ट अधिकारियों की जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम
बता दें कि निगरानी विभाग ने पिछले दिनों भ्रष्ट अधिकारियों पर काबू पाने के लिए नया हथकंडा अपनाया है। विभाग को भ्रष्ट अधिकारियों की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम के तौर पर 1 हजार से 50 हजार रुपये तक दिया जाएगा। वहीं अगर कोर्ट में आरोपी का दोष सिद्ध होने पर अधिकारी की संपत्ति जब्ती आदि से सरकार को जो आय होगी उसका दो फीसदी भी दिया जायेगा।